Parakh services hosted and managed by Quantic Cloud Technologies Pvt. Ltd.,
Parakh is a volunteer led, non-profit organization, established in 2010 to serve the needy predominantly in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. Parakh is committed to create long-term social change that will help individuals to have stability in terms of education and health.
Parakh is registered as a Society under Madhya Pradesh Societies Registration Act 2001 and is legally compliant with 80G, 12A.
शिक्षा का मतलब है..... बच्चों के जीवन को अलग-अलग हिस्सों में नहीं बल्कि समग्रता में समझने के लिए शिक्षित करना, जैसे कि शारीरिक, भावात्मक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक । एक विभाजित या टुकड़ों में बँटा दृष्टिकोण नहीं, बल्कि जीवन के प्रति एक समग्र एकीकृत दृष्टिकोण..... शिक्षा के माध्यम से हमें एक मानव को विकसित करना है जो रचनात्मक है, जो सभी कुछ करने योग्य है, जिसके पास ऐसी बुद्धि है जो कि न तो बोझ से लदी हुई है और न ही जिसे किसी दिशा विशेष में ढाला गया है, पर अपने आप में 'समग्र' है। यह मानव जो किसी समाज, जाति और धर्म विशेष का नहीं है, वह अपनी जीवन का निर्माण एक टैक्नीशियन नहीं बल्कि मानव रूप में करता है।
परख शिक्षण सेवा संस्था® द्वारा शिक्षा के क्षैत्र में प्रत्येक विद्यालय के रेकार्ड को हमेषा अपडेट रखने एवं मध्यप्रदेश के सभी विद्यालयों के लिये कक्षा 1 से 12 तक (राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देषानुसार) मूल्यांकन कार्य को सरल बनाने के उद्देश्य से एक साफ्टवेअर का निर्माण किया गया है, यह सॉफ्टवेयर पूर्ण रूप से ऑनलाइन है, जिस पर आप कहीं भी कभी भी इन्टरनेट के द्वारा अपने विद्यालय का रेकार्ड अपडेट एवं मूल्यांकन कार्य की प्रविष्ठी कर सकते है। तथा विद्यालय द्वारा समस्त प्रकार की जानकारी जो लिखकर बनाई जाती है, या जिसे बनाने के लिये विद्यालय को अन्य स्त्रोतों से कार्य करवाना पड़ता है, उसे अब साफ्टवेअर के माध्यम से एक क्लिक भर करने से तैयार कर सकते है। आपका डाटा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा, क्योंकि इसके लिये हमारे द्वारा आपको एक यूज़र नेम तथा पासवर्ड दिया जायेगा, जिससे आपके द्वारा प्रविष्ठ किया गया डाटा सिर्फ आप ही देख सकेंगे।
साफ्टवेअर के द्वारा आप अपनी विद्यालय का निम्नलिखित रेकार्ड कम्प्यूटरीकृत/कंप्यूटर द्वारा तैयार कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त भविष्य में साफ्टवेयर के माध्यम से आप बच्चों के पालकों को उनकी प्रगति की जानकारी या विषेष सूचनाओं के लिये एसएमएस भी कर सकेंगे। आपके कर्मचारी-वर्ग(स्टाफ़) की जानकारी को भी अपडेट कर सकते हैं, इसके अलावा अन्य सुविधाओं का लाभ भी आपको मिल सकेगा।