शिक्षित भारत समृद्ध भारत, इसकी कल्पना करते हुए, डिजिटल इंडिया एवं मेक इन इंडिया के क्षेत्र में एक और कदम जोड़ते हुए,
शिक्षकों के द्वारा अपने सहकर्मी बहन एवं बंधुओं के लिए प्रस्तुत है, सरल एवं सतत ई-मूल्यांकन
इसका उपयोग सभी, govt, एवं private school की कक्षा 1-12 को पढ़ाने वाले शिक्षक ले सकते है |
इस सुविधा में शिक्षकों की कठिनाईयों को दूर करने एवं समय व धन के अपव्यय को रोकने की ओर विशेष ध्यान दिया गया है |
यह एक निशुल्क एवं स्वैच्छिक सेवा हैं, जिसका उद्देश्य शिक्षको के कार्यो को सरल व आसान बनाना है, न की उनके कार्यो की निगरानी करना|

विशेषताएँ -

प्लेटफार्म
Comprehensive Features for Desktop
ऑनलाइन वेब एप्प
A Powerful Platform for School/Teachers on the Go
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन गूगल एंड्राइड एप्प
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन एप्पल आईओएस(iOS) एप्प
Find out more »

भाषाएँ
हिंदी | English | ગુજરાતી | मराठी | తెలుగు

PDF रिपोर्ट
अंक-सूची
विद्यार्थी के छायाचित्र वाली कंप्यूटर प्रिंट मार्कशीट
अन्य रिपोर्ट्स
परिशिष्ट 6/7/8(पत्रक एवं गोसवारा), परिशिष्ट 9(प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र), स्थानांतरण प्रमाण पत्र(tc)

सरल मूल्यांकन विधि का उपयोग
1. ऑनलाइन वेबसाइट
2. या एंड्राइड एप्प
3. या उपरोक्त दोनों के माध्यम से आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है |
वेबसाइट का उपयोग ऑनलाइन/ इंटरनेट के माध्यम से एवं एप्प का उपयोग ऑनलाइन व ऑफलाइन, बिना इंटरनेट के भी करा जा सकता है । उपरोक्त दोनों विधियों को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित करा गया है, जिससे केवल अधिकृत शिक्षक ही इसका उपयोग कर सकते है |

वेबसाइट एवं एप्प की विशेषताए इस प्रकार से है -
- केंद्र एवं राज्य शिक्षा के नियमों के अनुसार मूल्यांकन एवं विद्यार्थी के फोटो वाली कंप्यूटर मार्क्स-शीट |
- Internationalization - शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकते है |
- Localization - विद्यालय के माध्यम के अनुसार हिन्दी या इंग्लिश में रिपोर्ट जनरेट कर सकते है |
- No duplicate entry or effort - पोर्टल पर कोई भी जानकारी केवल एक बार ही इनपुट करी जाती है | सत्र समाप्ति पर विद्यार्थी की कक्षा या विद्यालय में परिवर्तन, क्रमशः कक्षा व विद्यालय स्थानांतरण क्लिक मात्र से करा जाता है,
- e-Student Attendance - मोबाइल से विद्यार्थी की प्रतिदिन उपस्थिति, कही भी कभी भी, बिना इंटरनेट के | इसके उपयोग से प्रतिदिन शिक्षक 3-4 min का समय बचाते है अर्थात, पुरे सत्र में 10-12 घंटे एवं प्रत्येक कक्षा से एक उपस्थिति रजिस्टर की बचत होती है
- Student Portfolio - कुछ शिक्षक इसे छात्र की जन्म कुंडली भी कहते है | पोर्टफोलियो में आप विद्यार्थी का शैक्षिक, उपस्थिति, एवं स्वास्थ्य, का तुलनात्मक अध्यन, ग्राफ एवं सांख्यिकी के माध्यम से कर सकते है |
- e-MarksSheet - हैंड प्रिंट मार्कशीट के बजाये अब विद्यार्थी स्वयं के छायाचित्र वाली, कंप्यूटर प्रिंट मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे और मार्क्सशीट गुम हो जाने पर तुरंत पुनः प्राप्त कर सकेंगे | साथ ही आप परिशिष्ट 6/7/8, प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र, tc आदि केवल क्लिक मात्र से प्राप्त कर सकते है, इस विधि से शिक्षक प्रत्येक वर्ष १-२ सप्ताह का समय बचाते है एवं इसमे त्रुटिया भी न के बराबर होती है |

अन्य नये फीचर, या फिर टूल में हुए परिवर्तन की जानकारी पाने के लिए पोर्टल के facebook, एवं google+ पेज को लाइक करे, साथ ही साथ youtube चैनल को सब्सक्राइब करे एवं आप हमें twitter पर भी फॉलो कर सकते है |

अंत में, मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहुगा, कृपया आप अपना किसी भी प्रकार का सुझाव हमसे सोशल मीडिया या ईमेल द्वारा शेयर करे, हो सकता है आप जिसे छोटा सुझाव समझ रहे है, वो हमारे या अन्य बहन-बंधुओ के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध हो

यदि आप हमारे प्रयासों को पसंद करते है, तब प्ले स्टोर से एप्प को डाउनलोड कर उपयोग करे, साथ ही अपने रिव्यु, रेटिंग एवं +1 देकर हमारे उत्साह को बढ़ाये |
आपका हमें सुनने एवं योजना को समझने के लिए धन्यवाद
आशा करता हु आप वालंटियर के रूप में, हमारा एवं अन्य बहन-बंधुओं का मार्गदर्शन करेंगे, जय हिन्द !!